Colmbo Test Match: अफगानिस्तान की हुई वापसी श्रीलंका के गेंदबाज़ लड़खड़ाए:

Colmbo Test Match: अफगानिस्तान की हुई वापसी श्रीलंका के गेंदबाज़ लड़खड़ाए:

Colmbo Test Match
          credit: photos taaza khabar hindi

➡️ TAAZA KHABAR HINDI HEADLINES की मुख्य ख़बरें: ताज़ा ख़बर हिंदी

1. अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम जॉर्डन ने श्रीलंका के खिलाड़ियों को चौंका दिया।

2. यहां टूर्नामेंट कोलम्बो में इवेंट किया गया था।

3. श्रीलंका ने पहली पारी में 439 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

4. और वही बाद के प्लेयर्स ने 199 रन बनाकर 24 रनो से पीछे रह गए आज न्यूज़ हेडलाइंस ताज़ा ख़बर हिंदी।

1. सार SUMMARY-:

अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम जादरान के सटाक जडकर श्रीलंका के खिलाड़ियों को चौका दिया। कोलम्बो टेस्ट मी अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम जादरान ने जामकर लगाई छके चौक्के की लगाई बरसात लेकिन बाद यहां है। कि अफगानिस्तान की टीम एक ही टेस्ट में भाग ले रही है। और वही टूर्नामेंट कोलम्बो में इवेंट किया गया और वही अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार में ही (198) रन बने है।

लेकिन दूसरे वही दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका की टीम ने 410/6 रन बना लिए है।

2. विस्तार EXPANSION-:

Colmbo: वही तीसरे दिन श्रीलंका के खिलाड़ी पहली पारी में (439) रन बनकर ऑल आउट हो गए और सब आउट हो गए लेकिन वही अफगानिस्तान के तरफ से नवीद जादरान ने 4 विकेट लिए है।

लेकिन दूसरी पारी शुरू करने के बाद नूर अहमद (47) ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के एक शानदार दी।

Afghanistan Vs Shreelanka: अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम जार्डन की जबरदस्त डेंडबाजी को देखते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम जार्डन ने सटाक जड़ दिए लेकिन मैच के आखिरी में अफगानिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में (199/1) केवल रण बनकर और (42) रानो से पीछे रह गए. अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम जार्डन ने 101 रन और रहमत शाह (46) रन बनकर आउट हो गए या फिर नबाद रहे.

➡️ TAAZA KHABAR HINDI: ताजा खबर हिंदी पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल और वेबसाइट है। ऐसी जानकारी और खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमारे Google News को फॉलो करें और यहां क्लिक करके Taaza खबर हिंदी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें। कृपया टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें क्योंकि ताज़ा ख़बर हिंदी के टेलीग्राम चैनल – व्हाट्सएप ग्रुप पर न्यूज़ पीडीएफ फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Leave a Comment