Harda Blast News: हरदा में अवैध पटाखो की फैक्ट्री में ब्लास्ट शमशान जैसा मंजर, चारो तरफ बिलबिलाते मिले जख्मी;

Mp Harda Blast News: हरदा में अवैध पटाखो की फैक्ट्री में ब्लास्ट शमशान जैसा मंजर, चारो तरफ बिलबिलाते मिले जख्मी;

Harda Blast News
      credit: photos taaza khabar hindi

➡️ TODAY NEWS HEADLINES: TAAZA KHABAR HINDI आज समाचार सुर्खियाँ: (ताज़ा ख़बर हिंदी)

1. हरदा जिले में अवैध पटाखो ​​की फैक्ट्री में हुआ। ब्लास्ट

2. पटाखो ​​की फैक्ट्री में 8 लोगों की मौत हो गई और 74 लोगों की आग में जूलस गई,

3. हरदा जिले के पुलिस प्रशासन भी तत्काल स्पॉट पर पहुंच गए और आग पर खाबू करते रहे।

4. हरदा जिले में एम्बुलेंस केवल 20 एम्बुलेंस थी और बाकी के आस पास के जगाहो से भुलानी पड़ी।

5. और वही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और की टीम भी हरदा के लिए रावण हो गई,

1. सार SUMMARY-:

Harda Blast: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में ब्लास्ट के बाद सड़क पर बाइक और कार से आना जाना कर रहे राहगीर ब्लास्ट के शिकार हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने यहां मंजर पहली बार देखी है।

और सड़क पर तुड़े फुदे कार और बाइक और भिखरी हुई लाशें मिलीं. और इसके अलावा तमाम जख्मी लोग सड़क पर कराहते रहे बिलबिलाते रहे और घायलो के आनन फैनन में और अफरा तफरी में और अस्पताल में भी रेफर किया गया है।

2. विस्तार EXPANSION-:

Mp Harda Blast News: एमपी के हरदा में ब्लास्ट के बाद इतनी भीषण आग लगी; कि जो फैक्ट्री के आस-पास द एंड पुरा जलकर राख और खाक हो गया। हरदा जिले के प्रशासन के अनुसर इस ब्लास्ट वाले हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है, और 74 लोग पूरी तरह से आग में झुलस गए है। और उनमें से 11 जख्मी को रेफर कर दिया गया है। और बाकी 63 जख्मी को जिला अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है।

     credit: photos taaza khabar hindi

और वही पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए है। और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है। SDRF और NDRF की टीम ने हरदा के अलग-अलग जगाहो से हरदा पहुंच रही है।

लेकिन हरदा में आस-पास के जैसे कि नर्मदापुरम, और अन्य आस-पास के क्षेत्र के 14 डॉक्टर तत्काल स्पॉट पर पहुंच गए हैं. और वही हरदा जिले में 20 एम्बुलेंस हैं और वही मौजूद हैं और 50 पहुंच गई है। नर्मदापुरम, बैतूल, भोपाल, इंदौर, भेरुंदा रोहित, और सही अन्य नगरीय निकायो से और संस्थानों से फायर ब्रिगेड भी बेजा रहा है,

Harda District Blast News: ब्लास्ट में आस पास के घरो को भी थर्रा दिया और 20 K.M के अंदर ऐसा लगा कि जमीन HILL गई. और वही फैक्ट्री, वहीं जगह पर ही सारा धराशाई बर्बाद हो गई, और धाराशाई हो गई। यहा मंजर ब्लास्ट की भयावहता है।

यहां पटाखा फैक्ट्री लोगो के रहने और रोजाना मर्रा के जगह पर स्थापित होने के करण, यहां पर बहुत सारे सवाल और सवाल खड़े हो गए है। लेकिन अभी हरदा जिले में चिंताजनक स्थिति बनी हुई है, आप सभी को बता दे कि हरदा जिले के बैरागढ़ जिले के आस पास के घरो को तक नुकसान पहुँच गया है।

➡️ TAAZA KHABAR HINDI: ताजा खबर हिंदी पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल और वेबसाइट है। ऐसी जानकारी और खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमारे Google News को फॉलो करें और यहां क्लिक करके Taaza खबर हिंदी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें। कृपया टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें क्योंकि ताज़ा ख़बर हिंदी के टेलीग्राम चैनल – व्हाट्सएप ग्रुप पर न्यूज़ पीडीएफ फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

 

1 thought on “Harda Blast News: हरदा में अवैध पटाखो की फैक्ट्री में ब्लास्ट शमशान जैसा मंजर, चारो तरफ बिलबिलाते मिले जख्मी;”

Leave a Comment