Mp Politics News: भारतीय जनता पार्टी BJP ने दिया साधु संतो को सम्मान, Umesh Nath Ji राज्यसभा सांसद
⇒ TODAY NEWS HEADLINES: TAAZA KHABAR HINDI आज के समाचार मुख्य समाचार: (ताज़ा ख़बर हिंदी)
1. मध्य प्रदेश में कुछ दिनो में साधु संतो को दिया सम्मान
2. यह बात सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार की मौजुदगी में संत उमेश नाथ जी महाराज ने कहा
3. Umesh Nath Ji महाराज ने यहां भी कहा है कि उज्जैन में होने वाले सिहस्त छेत्र में होने वाले अतिक्रमण करने वाले को नोटिस भी जारी किया गया है
4. मध्य प्रदेश उज्जैन में होने वाले सिहस्त 2028 में अतिक्रमण करने से पहले लेनी होगी अनुमति
5. उमेश नाथ जी महाराज को राज्यसभा सांसद बनाने के बाद बाल योगी संत और Umesh Nath Ji महाराज ने उज्जैन में वाल्मिकी पीठसिद्धिश्वर के महाराज ने कहा
1. सार
Umesh Nath Ji Rajya Sabha member: मध्य प्रदेश में सियासी के चलते बीजेपी ने और बाल योगी संत Umesh Nath Ji महाराज ने भी यहां कहा कि राज्यसभा सांसद बनकर और उन्हें संत की जगह देकर और वही भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने साधु संतो को दिया सम्मान और वही बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी देकर और यहां सफलतापूर्वक निर्वाहन भी करेंगे,
Umesh Nath Ji Maharaj News: उमेश नाथ जी महाराज राज्यसभा संसद बनने के बाद योगी संत और उमेश नाथ जी महाराज उज्जैन के भारतीय जनता पार्टी BJP के कार्यालय में डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में और स्वागत किया गया और वही Social Media पर चर्चा के बाद उमेश जी महाराज ने कहा कि यहां सफलता उनकी जिंदगी की पहली सदी हैं। और उमेश नाथ जी महाराज को राज्यसभा भवन मिले ही संत समाज को सम्मान देते हुए अपने नारे बाजी को और भी बालंद करते हुए कहा कि सबका साथ और सबका विकास
2. विस्तार
Bjp News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में वाल्मिकी पीठसिद्धिश्वर के बाल योगी संत उमेश नाथ जी महाराज को राज्यसभा सांसद बनने के बाद महाकाल की नगरी में स्थिर भारतीय जनता पार्टी बीजेपी कार्यालय में भुलाया गया और वही डॉ मोहन यादव सरकार की मौजुदगी में संत उमेश नाथ जी महाराज का स्वागत क्या हो गया हैं। और उमेश नाथ जी महाराज ने Social Media पर चर्चा करते हुए कहा हैं। कि आदर्श श्री नरेंद्र मोदी ने जो संत समाज को सम्मान दिया है, और शुद्ध दुनिया में संत समाज और शुद्ध संत जगत भी खुशी में हैं।
उमेश नाथ जी महाराज सफलतापूर्वक करेंगे निर्वाह:
उमेश नाथ जी महाराज ने यह भी कहा है, कि उज्जैन में 2028 में सिहस्त की सफलता के बाद शुद्ध संत जगत और साधु संतो की पहली प्रथमिकता में सुमर होगी और वही संत उमेश नाथ जी महाराज ने यह भी कहा है कि राज्यसभा संसद बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी BJP ने जो संत समाज को सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। उसके लिए शुद्ध भारतीय नहीं बल्कि विश्व के संत जगत सफलतापूर्वक निर्वाह करेंगे.
मध्य प्रदेश में 2028 में होने वाले सिहस्त छेत्र में होने वाले अधिक्रमांक पर भी करवाही:
बाल योगी संत उमेश नाथ जी महाराज ने यहां भी कहा हैं। कि वाल्मिकी पीठसिद्धीश्वर के महाराज ने कहा है, कि उज्जैन में होने वाले सिहस्त मेले में जो भी आदिक्रमांक अर्ने या कारवाने पर पूरी तरह से पाबंद रहेगा, और किसी को भी सिहस्त में प्रवेश पाने की अधिकार नहीं होगा और वही कुछ सुत्रो से यहां पता और जानकारी मिली हैं। कि उज्जैन के जिला प्रशासन ने होने वाले सिहस्त 2028 में मेला छेत्र में होने वाले 300 से अधिक लोगो के नाम नोटिस भी जारी किये हैं,
⇒ TAAZA KHABAR HINDI: ताजा खबर हिंदी पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज पोर्टल और वेबसाइट है। ऐसी जानकारी और खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमारे Google News को फॉलो करें और यहां क्लिक करके Taaza खबर हिंदी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें। कृपया टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें क्योंकि ताज़ा ख़बर हिंदी के टेलीग्राम चैनल – व्हाट्सएप ग्रुप पर न्यूज़ पीडीएफ फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
2 thoughts on “Mp Politics News: भारतीय जनता पार्टी BJP ने दिया साधु संतो को सम्मान, Umesh Nath Ji राज्यसभा सांसद”